इरोज सम्पूर्णम सोसाइटी में मेटिनेंस चार्ज बढाने को लेकर काफी दिनों से चल रहा सोसाईटियों के लोगो का प्रयास रंग लाया है I जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद गौतम बुध नगर डीएम कार्यालय ने के बिल्डर को मेंटेनेंस चार्जेज बढ़ाने के कारण नोटिस भेज दिया है जिसके अनुसार नहीं मानने की दशा में बिल्डर के ऊपर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तथा भा०द०वि० की धारा – 188 में दिए गए प्राविधानों के अंतर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है
इरोज सम्पूर्णम के निवासी कई दिनों से मेंटेनेंस वृद्धि शुल्क की वृद्धि को रोके जाने की मांग कर रहे थे। निवासियों ने सभी प्रकार से यह प्रयास किया कि जिले और अथॉरिटी के अधिकारी इसका संज्ञान लेकर इसपर कार्रवाई करे। इसी क्रम में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने जब पिछले शनिवार निवासियों की समस्या सुनी तो उन्होंने तत्काल सभी अधिकारीयों को इस मामले में संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया । उन्होंने एक पत्र जिलाधिकारी गौतमबुद्ध को भी लिखा।
इरोज सम्पूर्णम के निवासी दीपांकर कुमार का कहना है विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों से जिलाधिकारी के कार्यालय से अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बिल्डर को नोटिस भेजा गया है और तुरंत मेंटेनेंस शुल्क की वृद्धि को रोकने का आदेश दिया गया जिसके बाद सोसाइटी से दीपांकर कुमार, श्याम ठाकुर, सुधीर सिन्हा, नवनीत जुनेजा, दीपक चटर्जी, राकेश धवन, चंद्र मौर्या ने प्रशासन और विधायक को धन्यवाद कहा है