कोरोना से लड़ाई में बीते 50 दिनों में अनगिनत नायक दिल्ली एनसीआर में उभर कर आए। ऐसे ही नायकों की अनकही कहानियां हम एनसीआर खबर पर ला रहे है । कुछ नायक हमने चुने है कुछ की जानकारी आप देंगे ताकि हम सभी नायकों को आप तक पहुंचा सके I आज की कड़ी में हम आपको बता रहे हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रही सीता रसोई के विशेष संचालक मुकेश चौहान के बारे में
भाजपा द्वारा स्थापित ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रही मां सीता रसोई में दिन ऐसा आया जब मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया की सोसाइटी को एक कोरोना संक्रमित मिलने के कारण सील कर दिया गया ऐसे में सवाल था कि मां सीता रसोई के संचालन की जिम्मेदारी कौन निभाएगा?
तब मंडल अध्यक्ष ने पहले दिन से मां सीता रसोई में काम कर रहे हैं मुकेश चौहान को कार्यभार सौंपा उसके बाद भरत की भांति लगातार मुकेश चौहान अपनी भूमिका को मजबूती से निभाया। एक भी दिन लोगों को एहसास नहीं हुआ मां सीता रसोई की व्यवस्था में कोई कमी आई हो
मुकेश चौहान मूलतः बिहार के सहरसा डिस्ट्रिक्ट से आते हैं। परिवार बहुत पहले ही दिल्ली आ गया। दिल्ली में ही जन्म हुआ और प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में ही ग्रहण की।
90 के दशक में परिवार जब नोएडा सेक्टर 22 में शिफ्ट हुए वहीं से कॉलेज की पढ़ाई की और अपना निजी व्यवसाय नोएडा सेक्टर 10 में शुरू किया। नोएडा में ही भाजपा से सक्रिय जुड़ाव शुरू हुआ और 2014 में महेश शर्मा के चुनाव प्रचार में सहयोग किया।
2018 में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी स्थित महागुण माइवुड्स में शिफ्ट होने के बाद से ही सक्रिय रूप से भाजपा में जुड़ना हुआ। 2018 से 2019 तक भाजपा में युवा मोर्चा में कार्यकारिणी सदस्य रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव मैं डॉक्टर महेश शर्मा का चुनाव प्रचार की कमान संभाली।
चुनाव प्रचार में जब लोगो का मुख्य काम नेता के साथ फोटो खिचवाने का होता था तब मुकेश डा महेश शर्मा की आगामी सभा के कुर्सी और माइक के इंतजाम में लगे होते थे ताकि डा महेश शर्मा के आने के समय कोई कमी ना रह जाए और ये प्रक्रिया चलती रहती थी
पार्टी के युवा मोर्चा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर ही बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने भाजपा संगठन में बिसरख मंडल कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
कोरोना संकट के समय जब पार्टी ने सबसे ज्यादा पीड़ित गरीब मजदूरों के लिए माँ सीता रसोई की स्थापना की तो बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में सक्रिय रूप से जुड़े।
अध्यक्ष रवि भदौरिया के अनुसार पहले दिन से अभी तक मुकेश चौहान लगातार बिना एक भी दिन का अवकाश लिया प्रतिदिन रसोई में आकर सारी व्यवस्था स्वयं देखते हैं।
कोरोना के संकट के बीच भी लगातार माँ सीता रसोई में कोरोना योद्धा के रूप में डटे रहे। एनसीआर खबर उन्हें कोविड के नायक सम्मान से सुशोभित कर गर्व महसूस कर रहा है