कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश की योजना सरकार की तैयारियां बता रही हैं कि वह इस महामारी को लेकर कितने गंभीर हैं योगी आदित्यनाथ ने आज मीटिंग में अपने अधिकारियों के निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में 15 से 25000 क्षमता वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाएं ताकि आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियां कम ना हो
आपको बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश के १८ जिलों में।कोरो ना को लेकर गंभीर स्थिति है लेकिन सरकार किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है । कोराना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तैयारियों ऑर कार्यप्रणाली से सभी लोग प्रभावित है । मुख्य मंत्री कोटा से वहां रह रहे छात्रों के लिए विशेष बसे तक चलवा चुके है । मजदूरों को लेकर भी उनके निर्णय ने सभी का दिल जीत लिया था ।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कि टीम ११ के चर्चे भी है , जिनको रोजाना सी एम खुद देखते है । इन ११ लोगो के जिम्मे है सरकार के कोराना से संबंधित सभी कार्य हैं मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन लागू होते ही 11 कमिटियां बनाने का निर्णय लिया। इनकी नियमित बैठक होती है और हर रोज सीएम के स्तर पर 11 समितियों के काम की समीक्षा होती है। कमिटियों का एजेंडा पहले से सेट है लेकिन मीटिंग में आगे क्या और कैसे करना है, इस पर बात होती है और पहले जो तय हुआ था उस पर अमल की रिपोर्ट ली जाती है।”
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम 11 कमिटियों के प्रमुख और उनके काम
1. चीफ सेक्रेटरी- केंद्र सरकार और दूसरे राज्यों की सरकार से तालमेल। सारी कमिटियों के कामकाज पर नजर।
2. डीजीपी, यूपी पुलिस- पुलिस फोर्स और जेल की संक्रमण से सुरक्षा, तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को खोजकर क्वारंटाइन करना।
3. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, होम- जरूरी सामानों की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकना।
4. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, फिनांस- कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, पैसे की उपलब्धता, लॉकडाउन के बाद आर्थिक उपाय सुझाना।
5. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, रेवेन्यू- कम्युनिटी किचन का इंतजाम देखना।5. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, फिनांस- कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, पैसे की उपलब्धता, लॉकडाउन के बाद आर्थिक उपाय सुझाना।
6. प्रिंसिपल सेक्रेटरी, रूरल डेवलपमेंट एंड पंजायती राज- ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, सैनिटाइजेशन, शुद्ध पेजयल और सप्लाई चेन का इंतजाम देखना।
7. प्रिंसिपल सेक्रेटरी, मेडिकल एंड हेल्थ- अस्पताल, टेस्ट लैब, अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं।
8. प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एनिमल हस्बैंडरी- पशुओं का चारा, आवारा जानवरों के इंतजाम।
9. प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एग्रीकल्चर- किसानों की समस्याओं का समाधान।
10. इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर- मजदूरों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर अमल सुनिश्चित करना। वेतन का भुगतान कराना।
11. एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर- अनाज, दूध और सब्जी का सप्लाई चेन मैंटेन करना और डोरस्टेप डिलीवरी के इंतजाम करना