आज शाम इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के लोग बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेंगे सोसायटी के लोगो ने बताया कि बिल्डर ने अमानवीयता कि सारी हद पार कर दी है जहां पूरा देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं इरोज ग्रुप लगातार रह रहे फ्लैट मालिकों को ठग रही है। आज तक ना तो निवासियों को क्लब मिला और ना हीं कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मिला, ना हीं स्विमिंग पूल मिला।
अनेक सुविधाओं से वंचित निवासियों को 28% बढ़ा हुआ बिल उनके घर पर आ गया। करीब 67 निवासियों ने ऑनलाइन मीटिंग करी और निश्चय किया किया कि कल शाम में सभी अपनी बालकनी में शाम 5 बजे आकर स्लोगन गाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और विरोध के तौर पर बालकनी में एक काला कपड़ा भी लटकाएंगे।