वैश्विक कोरोना महामारी में जहां बिल्डर को रेसिडेंट को मदद करना था, चार्ज में छूट देनी चाहिए थी उसके बदले भारी भरकम पानी कनेक्शन चार्ज वसूली का नोटिस भेज दिया l नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के बिल्डर को रजिस्ट्री के 4 साल बाद कोरोना महामारी संकट में वाटर कनेक्शन चार्ज का ध्यान आया l
सोसाइटी के निवासी शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि आज शाम 6:30 बजे वाटर कनेक्शन डिमांड नोटिस मेल के द्वारा प्राप्त हुआ जिसे 1 मई तक जमा करना है l ऐसे मेल कई अन्य फ्लैट बायर्स को भेजे जा रहे हैं l
लोगो का कहना है रजिस्ट्री को हुए 4 साल हो गए,यह तब तक सोए हुए थे l आज महामारी के कारण सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी हॉटस्पॉट में आ गई है l लॉक डाउन के कारण लोग काम पर ही नहीं जा पा रहे हम लोगों का काम धंधा बंद है l
इस समय तो ईएमआई, स्कूल की फीस एवं अन्य खर्चे निकालना मुश्किल हो रहा है तो यह वाटर कनेक्शन चार्ज लगभग 30 हजार रुपए कहां से 1 दिन में चुकाएं है l इस समय कम से कम 3 महीने तक कोई भी अतिरिक्त चार्ज या आर्थिक बोझ फ्लैट बायर्स पर बिल्कुल ना डाला जाए l वहीं
मेल में जो फोन नंबर दिया गया है उस पर फोन करने से कोई उठा नहीं रहा l मेल में यह भी लिखा गया है कि अगर पैसे 1 मई तक जमा नहीं किए गए तो वाटर कनेक्शन काट दिया जाएगा l