कोरोना के कारण लॉक डाउन के साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं ग्रेटर नोएडा की अरिहंत आर्डन सोसायटी में ऐसी ही घटना हुई जिसमें घर से सिगरेट पी कर बाहर फेंकने के कारण बालकनी में लटक रहे कपड़े ने आग पकड़ ली और उसमे आग लग गई । जिसके बाद आज AAO ने सोसायटी निवासियों से अनाउंसमेंट कर घरों में सिगरेट पीकर बाहर ना देखने कि अपील की है
जानकारी के मुताबिक़ सोसाइटी के N टॉवर के 5thफ्लोर पर के बहार बालकनी में कपडे सुख रहे थे की कहीं से बिना बुझी सिगरेट कपडे पर आकर गिरी जिसके कारण वहां लटके कपडे में आग लग गयी I सोसाइटी में रहने वाले लोगो का कहना है कि लॉकडाउन के कारण कई लोग अपनी पत्नियों के डर से बालकनी में खड़े होकर ही सिगरेट पीने लगे हैं और उसको बाहर ही फेंक देते है ये तो सिर्फ कपडे तक ही बात रह गयी लेकिन सोसाइटी में नीचे कार भी खड़ी रहती है ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो इसका परिणाम कुछ भी हो सकता था