कोरोंना के इस संकट में नेफोमा टीम ने फायर टीम को उनके जन कल्याण के लिए नेफोमा टीम एवं समस्त ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के निवासियो की तरफ़ से धन्यवाद दिया है, साथ ही सीएफओ अरुण कुमार सिंह को पत्र लिखा,
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की सोसाईटी जो कि बहुमंज़िला और मल्टी स्टोरी है जिनका सेनिटाईजेशन 5000 लीटर क्षमता वाली गाड़िया करती है जिस से प्रेशर नहीं बन पता है इसलिए नेफोमा टीम ने ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के लिए सप्ताह में दो दिन के लिए 12000 लीटर की हाई प्रेशर क्षमता वाली फ़ाइअर की गाड़ियों माँग की गयी है ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में क़रीब 60 से ज़्यादा हाई राइज़ और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग है जिनकी डीप क्लीनिंग और प्रेशर से सेनिटाईज करने के किए 12000 लीटर क्षमता की फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ उपयुक्त रहेंगी।
सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वो और उनकी टीम जनपदवासियों को कोविड -19 से बचाने के लिए कृतसंकल्प हैं सैनिटाइजेशन के क्रम में हर संभव प्रयत्न पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं और आगे भी करेंगे, आप सभी की अपेक्षाओं पर भी हमेशा की तरह खरे उतरेंगे।