नोएडा पुलिस ने केपटाउन सोसायटी के २ युवकों पर लॉक डाउन उलंघन करने पर की एफआईआर दर्ज

नोएडा पुलिस ने सुपर टेक केप टाउन सोसायटी के २ युवकों को लॉक डाउन उलंघन करने पर गिरफ्तार किया है । पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिमांशु श्रीवास्तव नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करते हुए लिखा कि उनके दोनों बेटे सुबह ११.३० बजे से दवाई लेने गए थे । उनकी मोबाइल लोकेशन सेक्टर ४९ थाने दिख रही है जिसके बाद पुलिस ने जबाव देते हुए बताया कि दोनों लड़के सील हुई सोसायटी केपटाउन के है ऑर लॉक डाउन में।उन्हें बाहर जाने पर उलघन के लिए एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है