कोरोना में कालाबाजारी : प्रशासन एक्शन में, ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी १ में व्यापारी गिरफ्तार

ग्रेनो वेस्ट में कालाबाजारियो पर प्रशासन सख्त हो गया है, कोरोना के चलते चल रहे लॉक डाउन में ग्रेनो वेस्ट में लगातार शिकायतें आ रही थी कि दुकानदार मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेच रहे हैं

इसी क्रम में थाना बिसरख पुलिस द्वारा स्मार्ट शाप सिटी प्लाजा गौर सिटी-1 से लाॅक डाउन के दौरान दैनिकउपभोग की सामग्री को अधिक मूल्य पर बेचने वाला व्यापारी मनोज कुमार पुत्र श्री महेशचन्द नि0-विक्रेता स्मार्ट शाप सिटी प्लाजा गौर सिटी-1 थाना बिरसख, gbnको गिरफ्तार किया गया है।