कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में वेंटिलेटर और मास्क के निर्यात को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों से वेंटिलेटर और सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा था। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से पूछा कि WHO की सलाह के बावजूद इन चीजों को 19 मार्च तक निर्यात की इजाजत क्यों दी गई। उन्होंने इसे खिलवाड़ करार देते हुए पूछा कि यह किसकी शह पर हुआ और क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2020
WHO की सलाह
1. वेंटिलेटर
2. सर्जिकल मास्क
का पर्याप्त स्टाक रखने के विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक इन सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं?
ये खिलवाड़ किन ताक़तों की शह पर हुआ? क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है?#Coronavirus https://t.co/tNgkngZ936
पी एम् करेंगे आज ८ बजे देश को दुबारा संबोधित
वहीं पी एम् मोदी आज दुबारा शाम ८ बजे देश को कोरोना को लेकर संबोधित करेंगे बताया जा रहा है कि पी एम् लोंकडाउन में लोगो के बहार निकलने को लेकर खुश नहीं है I कोरोना को लेकर इनसे सम्बिअधित तैयारियों पर कुछ जानकारी और लोगो से अपील कर सकते है