नेफोवा ने ग्रेनो वेस्ट की सोसायटियों में कोराना की रोकथाम के लिए बांटे मास्क ऑर सैनी टाइजर

नेफाॅवा की टीम ग्रेनोवेस्ट में कोराना से लड़ने की तैयारी में जोर शोर से लगी हुई है। नेफॉवा की टीम ने आज कई सोसायटियों में सैनिटाइजर ऑर मास्क बांटे । नेफॉवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि टीम नेफ़ोवा का यह अभियान अभी अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा। नेफ़ोवा सोसाइटियों के साथ साथ पुलिस थाना, पुलिस चौकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व झुग्गियों में भी मास्क और सैनिटाइजर बाटेंगे