कोरोना वायरस को देखते हुए गौतम बुध नगर के जिला अधिकारी बी एन सिंह ने नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा में आवश्यक वस्तुओ, दवाई , राशन , दूध के अलावा सभी दुकाने २ अप्रैल तक बंद करने के आदेश दे दिए है I अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा की इस आदेश का उलंघन करने वालो को कड़ी सजा दी जायेगी
आपको बता दें कि शाम भी ऐसी खबरे आयी थी जिसके अनुसार वहां दुकानें बंद कराई जा रही हैं। सेक्टर 93 में दुकानें बंद कराई गई हैं। मौके पर मिले लोगों ने बताया कि ने बताया कि आदेश है कि बड़ी दुकानें बंद करा दी जाएं। हालांकि यह बात वह कैमरा के सामने बोलने को तैयार नहीं हुए।
लेकिन इस आदेश की कापी के बाद ये साफ़ हो गया है की नॉएडा ग्रेटर नॉएडा सिर्फ दवाए , पैथालाजी लेब , राशन , रसोई गैस दूध और फल की दुकाने ही खुली रहेंगी
नॉएडा समेत कानुपुर और लखनऊ को किया जाएगा सैनिटाइज
कोरोना के मद्देनजर यूपी सरकार ने शुक्रवार को बड़े फैसले किए। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में 31 मार्च तक गैर-जरूरी OPD और जांचों को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित लखनऊ, कानपुर और नोएडा को सैनिटाइज किया जाएगा।