ग्रेटर नोएडा वेस्ट की टेक्जॉन 4 एलिगेंट विले बिल्डर की चोर बाजारी, एक फ़्लेट को दो बार बेचने, मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने को लेकर आज दर्जनों फ्लैट निवासियों ने नेफोमा बैनर तले प्रदर्शन किया, बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की, प्रदर्शन में निवासियों की मांग थी कि बिल्डर आधी अधूरी सोसाइटी बनाकर लापता है बिल्डर की तरफ से कोई भी अधिकारी बात करने के लिए नहीं आता है बिल्डर ने अथॉरिटी के ड्यूज क्लियर नहीं किए हैं ना ही ओसी, सीसी मिल पा रहा है जिससे आगे जो फ्लैट बॉयर्स है उनको पजेशन भी नहीं मिल पा रहा है
बिल्डर अभय शाही आम्रपाली बिल्डर का रिश्तेदार बताया जा रहा है, सोसाइटी में लगभग 750 फ़्लेट है जिसमे लगभग 100 फेमिली शिफ्ट हो चुकी है, बिल्डर चार डायरेक्टर है जो आपस मे लड़ते रहते है जिसका खामियाजा सोसायटी निवासियों और फ़्लेट खरीददारों को उठाना पड़ रहा है
फ्लैट निवासियों की समस्या है कि जिन लोगों को रहने के लिए बिल्डर ने फ्लैट दिए उनको मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है सोसाइटी में सिक्योरिटी पॉइंट से जहां जिन टावर में सोसाइटी निवासी निवास कर रहे हैं वहां बैरिकेडिंग नहीं की गई है दूसरे टावरों में काम चल रहा है मलवा इधर-उधर फैला रहता है सीवर का पानी खुले में एक गड्ढा बनाकर जमा हो रहा है जो कि नई नई बीमारियों को जन्म दे रहा है बच्चे खेलते हुए डरते हैं क्योंकि मलवा, ईट, सरिया खुले में पड़ा हुआ है जिनसे बच्चों को चोट लगने का डर रहता है और कई बार बच्चों को चोट लग गई, सोसाइटी निवासी मनीष पांडेय ने बताया कि एक साथ कई फ्लेट में चोरियां हुई हैं इसकी शिकायत थाना बिसरख में की गई बिल्डर को भी बताया गया लेकिन किसी भी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा जो फ्लैट में निवासी निवास कर रहे हैं उनको दो-दो बार बिल्डर ने बेच दिया अब बैंक वाले उस पर नोटिस चिपका कर जाते हैं जो निवासी निवास कर रहा है उनको धमका कर जाते हैं कि यह फ्लैट तो बैंक का है उसको सील कर देंगे क्योंकि यह फ्लैट दूसरे का है वह क़िस्त नहीं दे रहा था इसलिए इस को सील कर देंगे तो जो निवासी जो पहले खरीददार हैं वह डरे हुए हैं और डर के साए में जी रहे हैं बिल्डर की शिकायत भी पुलिस से की गई है लेकिन कोई कार्रवाई उस पर भी नहीं हुई है इसी को लेकर आज नेफोमा फ्लैट बार एसोसिएशन के बैनर तले आज दर्जनों निवासियों ने एलिगेंट विले सोसाइटी के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि बिल्डर सामने आए और निवासियों की बात सुने और जो सोसाइटी में काम बाकी रह गया है उसको पूरा करें और प्राधिकरण का बकाया किस्त को जमा करें
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है खुले में सारा सामान पड़ा हुआ है बिना ग्रीन कपड़े के कंट्रक्शन का काम कर रहा है सीवर का पानी एक गड्ढे में बना कर जमा कर रहा है जिसकी शिकायत अधिकारियों को करेंगे सोसाइटी के निवासी वह बहुत परेशान हैं और एक डर के साए में जी रहे हैं
प्रदर्शन में नेफोमा टीम से महासचिव रश्मि पांडेय, आदित्या अवस्थी, श्याम गुप्ता, महावीर, एलीगेंट विले निवासी मनीष पांडेय, पीयूष कुमार, जितेन्द्र झा, प्रभव गुप्ता, हेमंत कुमार आदि ने भाग लिया