उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चल रही हिंसा के बीच खुफिया विभाग में तैनात एक जवान की हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्या को चांद बाग इलाके में अंजाम दिया गया है. बुधवार सुबह अंकित नामक इस जवान का शव नाले से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि वह रात के समय अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान कुछ लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. उसके शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि मारने के बाद उसके शव को नाले में छुपाने के मकसद से फेंका गया था. पूरी घटना को लेकर आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.