अगर भारतीय हैं तो डर कैसा?
मै भारतीय हूं ये तय करने वाले मोदी कौन?- राहुल गांधी का बयान….तो सुनिए भाई राहुल जी आप भले प्रधानमंत्री ना बन पाए हों लेकिन आपके घर से तीन प्रधानमंत्री हुए इसलिए मै तो समझता था कि आपको कुछ पता होगा प्रधानमंत्री की शक्तियों के बारे में, लेकिन अपने बयानों और अपनी हरकतों से आप ये जाहिर करते रहते हैं कि वाकई आपको कुछ नहीं पता। मोदी क्या है? मोदी प्रधानमंत्री हैं और भारतीय लोकतंत्र में एक प्रधानमंत्री की ताकत का अंदाज़ा आपको होगा?
आखिर तभी तो आप भी बनना चाहते हैं?लेकिन लगता नहीं है आपको देख सुनकर। राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल की सलाह मानने को किसने मजबूर किया था? प्रधानमंत्री को सर्व शक्तिमान किसने बनाया था? इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा जैसा नारा यूं ही नहीं उछला था। कैबिनेट को सुप्रीम किसने बनाया था? और कैबिनेट का हेड प्रधानमंत्री होता है।
देश के कोने कोने से चुने हुए आप जैसे सांसद के बहुमत से प्रधानमंत्री चुना जाता है,तो जाहिर है प्रधानमंत्री ही तय करेगा कि भारतीय कौन है और कौन है घुसपैठिया। उनकी पहचान के लिए भी वही कानून बनाएगा और उस संविधान के दायरे में पूछेगा भी। क्योंकि प्रतिलिपि होते हुए भी ब्रिटेन में संसद सर्वोच्च है लेकिन हमारे यहां संविधान सर्वोच्च है।….अगर जरूरत पड़ी तो संवैधानिक दायरे में कमेटियां हर कानून का गुण दोष परखेंगी जिनमें पक्ष भी होगा और विपक्ष भी, फिर राष्ट्रपति के दस्तखत होंगे तब जाकर एक कानून शक्ल लेगा।
जिसके दायरे में ही प्रधानमंत्री को ये पूछने का हक मिलता है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं।और अगर भारतीय हैं तो डर कैसा कोई भी पूछे।अगर कुछ न समझ आ रहा हो तो सिर्फ इतनी सी बात का जवाब दे दीजिए कि किस अधिकार से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये कहा था कि………. #देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है? अगर इस सवाल का जवाब दे सके तो जाहिर है आपके सवाल का जवाब भी आपको मिल जाएगा देर सबेर