रिपोर्ट : आकाश नागर I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्तवकाक्षी आदर्श गांव योजना ( गांव गोद लेने ) के तहत आज घोषणा के छह माह बाद क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा एव स्थानीय विधायक तेजपाल नागर कचैडा गांव पहुंचे ।
पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा जीटी रोड से गांव को जोडने वाली सडक के उद्घाटन के अलावा गांव को सिर्फ पानी बचाने और स्वच्छता पर जोरदार भाषण की घुट्टी पिलाकर चले गए । जबकि स्थानीय विधायक तेजपाल नागर सिर्फ मंत्री के गुणगान गाकर भाषण खत्म करके सीट पर बैठने की ओर बढने लगे । तभी विधायक तेजपाल नागर को जब पत्रकार ( आकाश नागर ) ने नौ महीने पूर्व उनके द्वारा गाव के स्कूल को कक्षा छह सात आठ की मान्यता दिलाने का वादा याद दिलाया गया तो वह भडक गए ।
उन्होंने कहा कि आकाश भाई मुझे कमजोर मत समझिए मैं एक ताकतवर विधायक हूँ । याद रहे कि 12 मई को दादरी के विधायक तेजपाल नागर कचैंडा गांव में आए थे । जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया । साथ ही उनसे महाराजा नैन सिंह इंटर कॉलेज की छठी सातवी आठवी कक्षा की मान्यता दिलाने की मांग की गई थी । जिसे उन्होंने पूरा करने का वादा किया था । लेकिन आज तक भी वह वादा पूरा नहीं किया गया ।
इस मामले से बेहतर समझा जा सकता है कि गोद लिए गावों की क्या स्थिति होगी ? साथ ही सवाल यह भी खडा होता है कि क्या हमारे सांसद और विधायक हमे वादे करके हमें बनाने आते हैं ? क्या किसी प्रतिनिधि को उसका वादा याद दिलाना गुनाह है ? वादा याद दिलाने पर विधायक द्वारा पत्रकार को यह कहना क्या दर्शाता है कि वह ताकतवर है ।
जनसभा में अपनी ताकत का दिखावा करने की बजाय अगर विधायक वादा पूरा करने से संबंधित सवाल पूछने पर अपनी तौहीन समझते हैं तो फिर वादे करके जनता का मुर्ख क्यों बनाया जाता है ? क्या इसी दिन को देखने के लिए हम इन्हें संसद और विधानसभा भेजते हैं ????