वैभव कृष्ण मामले में पत्रकार को गिरफ्तार करने नॉएडा के दोनों SHO की जांच करेंगे मेरठ SSP
वैभव कृष्ण केस में मेरठ ssp को जांच दी गयी है बताया जा रहा है कि नोएडा फेज 3 और सेक्टर 20 थाना इंचार्ज के खिलाफ मेरठ एसएसपी को जांच सौंपी गई है।
मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक आरोप है कि एक पत्रकार को उठाने के लिए दोनों एसएचओ कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मेरठ गए थे। दोनों इंस्पेक्टरों ने गिरफ्तारी की बात को गलत बताते हुए, व्यक्तिगत काम से मेरठ जाना बताया है।
नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने भी ट्वीट कर कहा कि पत्रकार को गलतफहमी हुई थी। बताया जाता है कि एसएसपी का कथित विडियो वायरल होने के केस में दोनों एसएचओ पत्रकार को गिरफ्तार करने गए थे।
आपको बता दें कि पत्रकार पीयूष राय ने एसएसपी नोएडा और दोनों इंस्पेक्टरों के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने एसएसपी मेरठ को दी शिकायत में बताया कि नोएडा एसएसपी का कथित विडियो उन्हें मिला था। इस बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी थी। इसके बाद एसएसपी ने भी गुरुवार सुबह विडियो के बारे में बातचीत की।