ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में अपराधो का सिलसिलेवार ढंग से होना यहाँ की जनता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है I पुलिस के लिए बीते ३ दिनों से या तो सस्पेंशन के आदेश आ रहे है या लाइन हाजिर के ऐसे में पुलिस भी प्रशानिक कामो में निष्क्रिय ही हो गयी है I हर कोई सोच रहा है जाना तो है ही तो क्यूँ कुछ करें I जो नया आएगा वही देखेगा
और इसी का फायदा अपराधियों ने उठाना शुरू कर दिया है I ऐसा लग रहा है जैसे अपराधी बार बार अपराध करके पुलिस और योगी सरकार को चैलेन्ज दे रहे हैं की अब तुम हमको नहीं रोक सकते
हालत इतने बदतर हैं कि पुलिस में जनता के साथ होनेवाले अपराध को रिपोर्ट करने के लिए विधायक को खुद पहुंचना पड़ रहा है
वहीं जनता को समझ ही नहीं आ रहा है की क्या करें अगर सोसाइटी में चोरिया हो रही है तो इसकी जानकारी अपराधियों को कैसे हो रही है की कोई आदमी आज बाहर है वही लोगो का बीते 4 दिनों में हत्या , अपहरण , लापटा और अब चोरी के बाद समझ नहीं आ रहा है की वो क्या करें ?
लोगो का कहना है की महंगे मेंटिनेंस देने के बाबजूद कोई सुरक्षा नहीं है I सिक्योटी गार्ड कम्पनियां कितनी सक्षम है इसका भी पुलिस के पास कोई जबाब नहीं है I क्या सभी सिक्योरिटी कम्पनियों के गार्ड मानको को पूरा करते भी हैं या नहीं इस पर भी पुलिस ने कोई एक्शन प्लान तक नहीं बनाया
#JusticeforGauravchandel
— Anita Prajapati (@AnitaPrajapatIN) January 11, 2020
5 days are past and no clue,no justice
👏👏 for police department
Regular incidents can tell us how we are safe in GNW
Where are the murderers? @tejpalnagarMLA @dr_maheshsharma @myogiadityanath @Uppolice @noidapolice @GaurCityResiden@Mediaconnect3
ना ही शहर में रोहिग्याओ या बंगाल्देशियो पर पुलिस ने कोई कैम्पेन चलाया है जो नौकर , कबाड़ी या मजदूर बन कर सोसैटियोमें घूमते हैं I लोगो की माने तो CAA कानून के बाद बांग्ला देशी घुसपैठिये भी वापस जाने लगे है मीडिया में ही आयी खबरों के अनुसार हर रोज बांग्लादेश बार्डर पर लोग जा रहे है ऐसे में ये संभावना भी हो सकती है की अपराधी यहाँ लूट पात करके भागने की फिराक में लग रहे हो की बाद में पकड़ने तो कोई आएगा नहीं I
बाकी कारण जो भी हो फिलहाल अपनी म्हणत की कमाई से फ़्लैट ना पाने जहाँ फ़्लैट पाने का इंतज़ार कर रहे है तो फ़्लैट पाने लोगो को अपना जाम माल का डर सताने लगा है I