आज नेफोवा ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र के सर्विस रोड संबंधित अलग-अलग समस्याओं के लिए ट्विटर पर अभियान शुरू कियाl जिसमें कई बिल्डरों द्वारा मॉल के सामने के सर्विस रोड का अतिक्रमण एवं बैनर पोस्टर से पैदल पथ को बाधित करने का मुद्दा उठाया गया था। इस महा अभियान में ग्रेनो वेस्ट के समस्त रेसिडेंट लोगों ने मिलकर ट्वीट किया एवं संबंधित अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को भी टैग किया गया।
हाल में ही शुरू हुआ गौर माल के सामने सर्विस रोड को ब्लॉक कर दिया गया, अब उसे पार्किंग के लिए ईस्तेमाल किया जा रहा है, सर्विस रोड को ब्लॉक होने शाम के वक़्त काफी जाम लगा रहता है, वहीँ सेक्टर 16B मे Mahagun, London Mart निर्माणाधीन मॉल अपना कंस्ट्रक्शन मटेरियल सर्विस रोड पर ही रखता है जिस वजह से पैदल पथ ब्लॉक हैl
सेक्टर 16B मे ही निर्माणाधीन मॉल PKS और U-Fairia सर्विस रोड पर ही कब्जा कर उसे बंद कर दिया। कई बार शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं हुईl
इस अभियान का एक ही मकसद है क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निस्तारण एवं संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर ध्यान आकृष्ट करना है। ट्विटर अभियान का संचालन कर रहे नफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना था कि लोग काफी जागरूक हो गए हैं एवं अपनी समस्याओं के लिए अब बैठ के इंतजार नहीं कर सकते हैं।