72 घंटे बाद भी गौतम बुध नगर पुलिस gaurav चंदेल हत्याकांड में खाली हाथ है , पुलिस की इस हीला हवाली से शहर के नागरिको में रोष है I लेकिन आज ही सुबह फिर से एक और व्यक्ति की गौर सिटी से ही गायब होने की खबर ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए
जानकारी के अनुसार गौर सिटी के ५th अवेन्यु के ही रहने वाले गौरव शर्मा के बारे सुबह एक शिकायत पुलिस के पास पहुंची की वो सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गये थे और उसके बाद अभी तक लौटे नहीं हैं I किसी दुर्घटना की आशंका में उन्होंने पुलिस सुबह ही लोकेशन लेकर तुरंत हरकत में आयी I लेकिन शाम होने तक कोई भी सुचना नहीं है I
4 दिन में एक ही शहर के एक ही सोसाइटी के २ एक नाम वाले लोगो के साथ ऐसी घटनाए होने से लोगो में तमाम चर्चाये हैं I लोग गौरव शर्मा के अचानक गायब होने को भी गौरव हत्याकांड के साथ ही जोड़ रहे है
वहीं पुलिस ने रिपोर्ट तो लिख ली है लेकिन अभी तक 4 दिन में लगातार हो रही एक जैसी घटनाओं पर कुछ भी नहीं कह पा रही है I वहीं आज सुबह मेरठ रेज के कमिश्नर भी गौरव चंदेल के परिवार से आकर मिले और उनको सहयोग ना करने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया I ऐसे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की जनता किस्से अपनी सुरक्षा को कहे ये बड़ा सवाल बन गया है
