एनसीआर खबर डेस्क I अरिहंत आर्डन सोसाइटी में रविवार को जनरल बॉडी मीटिंग हुई जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोसाइटी के निवासियों के समक्ष एसोसिएशन द्वारा अब तक किए गए कार्यों और सुधारों विवरण दिया एवं आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।
एसोसिएशन द्वारा दिए गये ऑडिट पर अरिहंत में रहने वाले प्रोफेशनल CA आनंद शुक्न्ला के इसके पूर्ण होने पर ही सवाल उठा दिए I आनंद शुक्ल ने ने लगातार कई सवाल पूछे जिनके जबाब AAO कोशाध्यक्ष अशोक कुमार नहीं दे पाए I सोसाइटी के ही अभिनव ने IFMS पर सवाल करने चाहे लेकिन वो बोलते ही रह गये उनको माइक नहीं दिया गया
एसोसिएशन ने जनवरी २०२० से मैन लाइट का फिक्स चार्ज ४० रुपए किए जाने की घोषणा की एवं प्रति यूनिट चार्ज ७.०८ रुपए से घटाकर ६.८० करने की घोषणा की जिस पर इसको लेकर बीते कई दिनों से मुहीम चला आ रहे नवीन कुमार और मनी अपाला ने सवाल उठाते हुए कहा की ये १० -२० पैसे की छुट से अरिहंत वासियों को कोई फायदा नहीं है अगर AAO के पास उसके ऑडिट अनुसार ८८ लाख का सरप्लस फंड है तो वो जनरेटर के २० रूपए यूनिट को बिजली की सामान्य दरो में लाये वहीं नवीन कुमार ने कहा की अगर AAO ये एक साल पहले करता तो निवासियों को ज्यदा फायदा होता लेकिन जब हमने हिमलायन प्राइड में NPCL की मीटिंग में बिजली बिल देने की मांग करी और उसके बाद बिल को देख कर सवाल उठाये तो मज़बूरी में ये प्रस्ताव किया गया है
AAO ने सोसाइटी में गेस्ट हाउस की व्यस्था करने की रूपरेखा बताई गई। सोसाइटी के बाहर बस स्टैंड पर कार्य शुरू होने की जानकारी दी गई एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी का कवरेज सोसाइटी के आसपास के क्षेत्र में बढ़ाने की रूपरेखा की जानकारी दी गई जिस पर युवराज ने कहा की सोसाइटी में बिल्डर प्लान में कोई गेस्ट हाउस शामिल नहीं था और हमें उसको नहीं लाना चाहए क्योंकि सोसाइटी के अंदर ऐसे वयव्स्थाये अनिमियताओ को जन्म देंगी I वहीं बस स्टैंड को लेकर निवासियों को का कहना था की ये इनके पिछले घोषणा पत्र में था लेकिन साल भर में उस्नको ना बनवा कर अब फिर से उसकी बात उठा रहे है
डिफाल्टर की परिभाषा और संख्या पर हुआ विवाद
सोसाइटी में वाइस प्रेसिडेंट निशित कुमार ने मेंटिनेंस ना देने वाले निवासियों को डिफाल्टर बताते हुए कहा की लगभग ४५ लाख के करीब मेंटिनेंस नहीं मिला है उन्होंने हवा में पन्ने लहराते हुए कहा की उनके पास ३०० से ज्यदा लोगो की लिस्ट है अगर कोरम चाहे तो वो इसे नोटिस बोर्ड पर पब्लिश कर सकते है I इस पर क्षितिज मेहरा ने उनसे पूछा की आप कंफिर्म हो की आपके पास जो लिस्ट है वो सही है क्योंकि सोसाइटी के बिल आज तक सही नहीं पाए जाते है I हमेशा ही बिल को लेकर गलतियाँ होती रहती है I
सोसाइटी में लगातार बढ़ रहे विज्ञापनों पर निवासियों ने जताया एतराज
अरिहनत आर्डन में लिफ्ट के अंदर और बाहर लगातार बढ़ रहे विग्यपानो पर सोसाइटी के लोगो ने एतराज जताते हुए कहा की हमारे घरो को बाजार ना बनाया जाए I सोसाइटी से ही महिला प्रियंका भाटी राणा ने सवाल उठाया की क्या हम एक माल में रहने आ गये है जहाँ हर तरफ विज्ञापन लगे हो I वहीं एक और निवासी ने विज्ञापनों पर सवाल उठाते हुए कहा की इन विज्ञापनों की गुणवत्ता कौन तय करेगा क्योंकि वेंडर तो अपनी कमाई के लिए किसी भी तरह के विज्ञापन यहाँ प्रसारित करेगा और हमारे छोटे बच्चो का उस पर दुष्प्रभाव पड़ेगा I
बुजुर्गो की आड़ में राजनैतिक विरोधी को बदनाम करने, फंसाने और उसको GBM में उठाने की हुई सर्वत्र निंदा, महिलाओ ने बुजुर्गो को उनके असंयमित वयवहार के लिए लगाईं लताड़
GBM में तब हंगामे की स्तिथि हो गयी जब राजनीति के चलते बीते चुनावों में चुनाव लड़ चुके एक युवा प्रशान्त शुक्ला के खिलाफ बुजुर्गो की आड़ में बदनाम करने की आवाजे उठने लगी I जिसके पर पहले तो म्रतुन्जय कुमार ने इस सवाल और एजेंडे को GBM में उठाने पर ही एतराज जताया उहोने कहा ऐसी घटनाएं क्या सोसाइटी की GBM में उठाने के लिए हैं I लेकिन इसके बाद प्रश्नात शुक्ला ने अपने पक्ष में सबूत दिए जिससे ये साबित हुआ की आरोप झूठे थे I
हंगामे के बीच कई बुजुर्ग अपनी मर्यादा छोड़ प्रशान्त शुक्ला पर ही हमलावर हो गये जिसके बाद सोसाइटी से ही एक जागरूक महिला संगीता सैनी (माही) ने सबको अलग करते हुए लताड़ लगाईं की अगार आप बुजुर्ग अपना वयवहार ऐसा रखेंगे तो हम युवा आपसे क्या सीखेंगे
प्रश्नात शुक्ला ने आरोप लगाया की सोसाइटी के आने वाले चुनावों में उनकी छवि को ख़राब करने के लिये एक बुजुर्ग को बहला फुसला कर सोसाइटी के एक ग्रुप ने उनके खिलाफ साजिश रची I जिसमे वो कामयाब नहीं हो पाए उन्होएँ बताया की सोसाइटी में कुछ लोग यहाँ के जरिये क्षेत्रीय राजनीति में अपनी पैठ करना चाहते है इसलिए वो अपने ग्रुप के बुजुर्गो को आगे करके ये सब काम किये I उन्होंने इस पूरी राजनीती में आरोप लगाने वाले बने बुजर्ग के प्रति मन में कोई भी बात ना होने की बात करते हुए कहा की वो बेचारे तो इनके खेल में खिलौना बन गये
हंगामे और वाद विवाद को बढ़ता देखे आखिर में प्रेसिडेंट ने इस AAO के कार्यकाल के पूरा होने की एवं नए चुनाव में जाने की घोषणा करते हुए सबको धन्यवाद देते हुए GBM को समाप्त किया
GBM में सोसाइटी की एसोशियन और से प्रेसिडेंट रामकुमार शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट निशीथ चतुर्वेदी , सेक्रेटरी लोकेश त्यागि, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार के साथ ही एसोसिएशन के सदस्य साधन दास,सचिन अहलावत, भारती जायसवाल, प्रोसेनजीत सेनगुप्ता एवं अभिषेक कुमार उपस्तिथ रहे।