main news

अयोध्या मामले में कल आएगा सुप्रीम फैसला, डीएम नॉएडा ने जारी की गाइडलाइन

वर्षो पुराने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच इस पर फैसला करेगी। ये फैसला सुबह 10.30 बजे के आसपास आ सकता है। इस बेंच में सीजेआई रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस.अब्दुल नजीर शामिल है। यूपी सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं

देश भर में हाई अलर्ट

अयोध्या फैसले को देखते हुए ग्रह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए गए है कि वह सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखें ।

सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया में किसी भी आपत्ति जनक टिप्पणी पर नजर रखें और शऱारती तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

डीएम नॉएडा ने जारी की गाइडलाइन

अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर दिनांक 9 से 11 नवंबर तक जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान एवं ट्रेनिंग सेंटर रहेंगे बंद जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने दिए आदेश।कल दिनांक 9 नवंबर को अयोध्या के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आने वाले निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 9 नवंबर से 11 नवंबर तक जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाएं सभी स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय इंजीनियर कॉलेज एवं समस्त प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर बंद रहेंगे। अतः सभी शिक्षण संस्थाओं एवं ट्रेनिंग सेंटर के संचालक एवं प्रधानाचार्य आगामी 11 नवंबर तक अपने-अपने संस्थान बंद रखेंगे। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button