एनसीआर खबर डेस्क I दिल्ली एनसीआर में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के अभी तक कम होने के चलते गौतम बुध नगर के जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने जनपद के समस्त शासकीय एवं प्राइवेट कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज 14 एवं 15 नवंबर को बंद करने के निर्देश दे दिए है । मीडिया में आयी जानकारी के अनुसार आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, सभी पर लागू होगा
आपको बता दें की बीच में १ दिन सही रहने के बाद कल से ही फिर से वायु प्रदुषण बढ़ गया था I आज नॉएडा का एयर क्वालटी इंडेक्स ६६७ AQI बताया गया है जिसके बाद EPCA ने फिर से दिल्ली एनसीआर में आदेश दिया है
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) November 13, 2019