एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हिमालय प्राईड बिल्डर की मनमानी के खिलाफ निवासियों ने आज एक होकर मेन गेट पर धरना प्रदर्शन दिया जिसमें मुख्य समस्याएं थी कि बिल्डर मेंटिनेंस चार्ज अन्य सोसाइटियों की अपेक्षा हिमालय प्राईड में 2.40 पैसे की डिमांड कर रहा है उसके साथ साथ मेंटेनेंस चार्ज प्रीपेड मीटर से काट लेता है जो कि बिना नोटिस दिए जो पैसा बिजली के लिए रखा गया है उससे अचानक मेंटेनेंस काट लिया जाता है जिससे निवासियों के घर की बिजली अचानक बन्द हो जाती है
निवासी पंकज का कहना है कि सोसायटी में अभी तक सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं है अभी तक पार्किंग तक नियुक्त नहीं हुई है , आए दिन पार्किंग से गाड़ी में से पेट्रोल / डीज़ल की चोरी होती है, सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरा अभी तक नहीं लगाए गए है और बिल्डर हर बात पर अपनी मनमानी कर रहा है। इस प्रदर्शन में अर्जुन, प्रवीण, अंशु राघव, अंशुल , मनोज, दीपेश, नरेश आदि कई निवासी उपस्थित रहे ।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया हिमालय प्राइड के निवासियो ने नेफोमा से बिल्डर शिकायत की और बिल्डर की मनमानी की ख़िलाफ़ बताया, बिजली के मीटर से मेंटेनेंस चार्जेज व अन्य शुल्क लेना ग़लत है एन॰पी॰सी॰एल॰ पहले भी काफ़ी बिल्डर्ज़ को नोटिस दे चुकी है। लेकिन फिर भी बिल्डर अपनी मनमानी लगातार करते हुए आम जनता को परेशान कर रहे है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया बिजली के प्रीपेड मीटर से मेंटिनेंस चार्ज काटना यूपीआरसी नियम के विरुद्ध है जिसकी शिकायत एनपीसीएल के प्रमुख अधिकारियों से करेगे