एनसीआर खबर डेस्क I अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी को बाल विकास तथा महिला उद्यमिता के धेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए 2019 का सम्मान दिया गया | द्वारका में आयोजित इस उद्यम वीर – 2019 सम्मान समारोह को संयुक्त रूप से msme clinic तथा स्वदेश स्टार्टअप ने समाज में अग्रणी रही संस्थाओं को सम्मान दिया | अमरपुष्प सोसाइटी की तरफ से ये सम्मान इगीतांजलि कुशवाहा ने ग्रहण किया
NGO के संयोजक आशीष कुशवाहा ने बताया कि अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ग्रेटर नॉएडा (वेस्ट )में पिछले तीन वर्षों से बच्चों तथा महिलाओं के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है| जिसमे बच्चो के लिए शिक्षा, महिलाओं के लिए उधम विकसित करने जैसी योजनाये शामिल है I