ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण और पुलिस की अवैध निर्माण पर संयुक्त बहुत बड़ी कार्यवाही, गौर सिटी गोल चक्कर, एक मूर्ति चौक से सभी तरह के अवैध निर्माण को हटाया दिया है, दोनो टीम मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे है नेफोमा टीम ने ग्रेटर अथॉरिटी के सीईओ को 1 जुलाई मिलकर ज्ञापन दिया था और अवैध निर्माण पर चर्चा की थी, कल एसएसपी वैभव कृष्णा से नेफोमा प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर लिखित में शिकायत की थी कि पृथला चौक से गौर सिटी चौक, एक मूर्ति चौक तक अवैध निर्माण हुआ है फल, सब्ज़ी वाले, रेहड़ी, बुग्गी लेकर खड़े रहते है, जिसकी वजह से जाम एक्सीडेंट, और राहगीरों को परेशानी होती है,
नेफोमा, प्राधिकरण के अधिकारियों और एसएसपी वैभव कृष्णा और उनकी टीम के लोगों को बहुत धन्यवाद देता है।