केपटाउन सोसाइटी में टावर का मलवा कार पर गिरा, लोगो में दहशत

नोएडा के सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रेसिडेंट दहशत के माहौल में जी रहे हैं। भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष एवं केपटाउन के रेसिडेंट शैलेंद्र बरनवाल ने बताया कि सुबह 1:30 बजे जोर की आवाज आई। डरे हुए रेसिडेंट बाहर निकले तो पता चला कि cv2 टावर के बड़ा सा प्लास्टर का हिस्सा भरभरा कर गिर गया है जिसके मलबे चारों तरफ फैल गए थे और धूल का गुब्बार दिख रहा था। टावर की स्थिति खराब हो चुकी है जिसके बारे में मेंटेनेंस अधिकारियों को कई बार बोला जा चुका है लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। केपटाउन सोसायटी के सोशल मीडिया के द्वारा सभी रेसिडेंट को चेतावनी दी जा चुकी है कि वह इस टावर से चिपक कर ना चले क्योंकि कभी भी अनहोनी हो सकती है और बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस टावर के सामने बड़ा ग्रीन एरिया और प्ले एरिया है जिसमें में पूरे सोसायटी के बच्चे खेलते हैं एवं बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला युवा बच्चे वहां पर लगी बेंचो पर बैठते हैं। हजारों की संख्या में गाड़ियां इस टावर के सामने से गुजरती हैं। अगर यह प्लास्टर दिन में गिरता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जिसमें गाड़ियों की क्षति के साथ साथ रेसिडेंट के जानमाल का खतरा भी हो सकता था।AOAके सदस्य सुनील डंगवाल ने कहा कि बिल्डर को इस बाबत सूचना दी जा चुकी है सभी रेसिडेंट को इस टावर के, जल्द मरम्मत की उम्मीद, है तब तक, रेसिडेंट दहशत में ही रहेंगे