अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लगाई पाक पीएम की तस्वीर, लिखा- लव पाकिस्तान

बॉलिवड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट सोमवार रात हैक कर लिया गया था। इसे हैक करने वालों ने खुद को Ayyıldız Tim Turkish Cyber Army बताया। हैकर्स ने अमिताभ का अकाउंट हैक करने के बाद उस पर महानायक की तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। यही नहीं, उसने अमिताभ के बायो को भी बदल दिया। उसमें लव पाकिस्तान लिखा नजर आ रहा था। हालांकि, कुछ ही देर बाद अकाउंट अपनी पुरानी स्थिति में आ गया और हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट हटा दिए गए।