आज सीबीएसई 10th बोर्ड का रिजल्ट आया है जिसमें टिप्स क्लासेस के छात्र ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। शत प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं जिसमें 90% बच्चे का रिजल्ट 95% से ज्यादा है। बच्चों का औसत मार्क्स 90% के करीब है। डायरेक्टर शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इन बच्चों को माइक्रो ऑब्जर्वेशन में रखकर इन्हें सभी विषयों की गहन तैयारी कराई जाती है। नियमित रूप से डिस्कशन एवं सभी चैप्टर के टेस्ट कराए जाते हैं। उन टेस्ट के आधार पर बच्चों को अतिरिक्त गाइडेंस दिया जाता है ।
बच्चों को शैक्षिक ज्ञान देने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत किया जाता है कि अगर टफ क्वेश्चन आ जाए तो वह घबराए नहीं और उसका उचित आंसर करें। खुशी राय वर्णवाल हार्दिक भंडारी तान्या तिवारी शिविन पांडे आदि बच्चों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है।खुशी राय वर्णवाल ने टॉप किया है । इन्हें 97 परसेंट मार्क्स( 500 में 485मार्क्स) मिले हैं। हार्दिक भंडारी ने मैथ्स में 100 अंक लाए हैं। निश्चित रूप से यह बच्चे भविष्य में अच्छे मुकाम पर पहुंचेंगे अपने मां बाप का नाम रोशन करेंगे एवं अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा करेंगे।