उत्तर प्रदेश के बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार को लोकसभा का अस्थाई अध्यक्ष चुन लिया गया है । वह नवनिर्वाचित सांसदो को शपथ दिलवायेंगे । वरिष्ठता के आधार पर इस पद के लिए उनका नाम पहले से ही चल रहा था ।
आपको बता दें कि 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के बाद कांग्रेस सांसद कमलनाथ को लोकसभा के अस्थायी अध्यक्ष यानी प्रोटेम स्पीकर के रूप में चुना गया था । तब कमलनाथ लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद थे और उन्होंने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय सीट से लगातार नौवीं बार आम चुनाव में जीत हासिल की थी ।
इस पद पर वरिष्ठतम सांसद को ही बनाया जाता है । इस बार संतोष गंगवार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है । संतोष गंगवार 8 वीं बार सांसद बने हैं और इस बार भी वह यूपी की बरेली संसदीय सीट से चुनकर आए हैं ।