एन सी आर खबर डेस्क I एक तरफ जहाँ बीजेपी में में प्रत्याशी जोर लगा रहे है की उनको टिकट मिले और कांग्रेस में टिकट मिलने पर प्रत्याशी के विरोध की भी जानकारी आ रही है I वहीं आम आदमी पार्टी में भी कुछ ठीक नहीं आ रहा है I आज सुबह से सोशल मीडिया में दावे किये जाने लगे की २०१४ के प्रत्याशी रहे के पी सिंह राघव को हरी झंडी मिल गयी है I लोगो ने सुबह से बधाई भी दे दी I लेकिन शाम को हुई मीटिंग के बाद कुछ और ही खबरे बाहर आयी है I एन सी आर खबर को मिली जानकारी के अनुसार केपी सिंह राघव खुद संशय में है की वो इस बार यहाँ से चुनाव लड़ें या ना लड़ें I सूत्रों की माने मीटिंग में उन्होंने प्रस्ताव भी रखा की किसी और का नाम प्रतावित किया जाए I
वही एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार केपी सिंह आम आदमी पार्टी की कमजोर स्थिति को समझ रहे है और जान रहे है की २०१४ में मजबूत स्थिति ने बाबजूद उनको बहुत वोट नहीं मिले थे I इस बार इस परिस्थिति में जब पार्टी कहीं भी मजबूत नहीं है तो अगर उससे भी कम वोट पड़े तो ऐसे उनके राजनैतिक करियर का अंत हो जाएगा I
एनसीआर खबर लोकसभा चुनावों पर विशेष कवरेज कर रहा है आप राजनैतिक खबरे , विज्ञापन भेजने के लिए आप हमें 9654531723 पर काल या व्हाट्सअप्प कर सकते है I