गलती पर गलती करता पाकिस्तान, कल बनाया अभिनन्दन का विडियो, बढते दबाब के बाद आज हटाया
एनसीआर खबर डेस्क I कल से लगातार आलोचना झेलने के बाद आखिरकार पाकिस्तान सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का रिकॉर्डेड वीडियो डिलीट कर दिया है I बता दें की कल अभिनन्दन को भारत सरकार को सौपने से पहले पाकिस्तान ने विडियो रिकार्ड किया था I जिसके बाद विश्व भर में उसकी आलोचना हुई I जिसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया क्योंकि उसको एहसास हुआ की ये जेनेवा कन्वेंशन की शर्तों और अन्य अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन का कारण बन सकता है I अधिकारिक हैंडल्स पर पहले इस वीडियो को विंग कमांडर की रिहाई से पहले रिलीज किया गया था
लगभग ९४ सेकेण्ड के इस विडियो में 18 कट्स थे. कल इस वीडियो को पाकिस्तान के हर चैनल ने कई बार चलाया क्योंकि इससे वो अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाना चाहते थे I इसके बाद ही पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के जरिए इस वीडियो भारत में सरकार विरोधियो तक भी पहुँचाया लेकिन भारत में इसके बाद जबरदस्त प्रतिरोध हुआ और ज़्यादातर भारतीय चैनलों ने यह वीडियो तो दिखाया, लेकिन ऑडियो नही चलाई