नोएडा के सेक्टर 74 में ओपन जिम का शुभारंभ नॉएडा विधायक पंकज सिंह के द्वारा आज हुआ । शैलेंद्र वर्णवाल के अनुसार कई बार टलने के बाद आखिरकार आज बसंत पंचमी के दिन ओपन जिम का शुभारंभ हो गया ।इस पार्क में बिल्डर ने एंक्रोचमेंट करा रखा था जिसको काफी लंबी लड़ाई के बाद खाली कराया गया । इसमें पार्क को विकसित किया जा रहा है काफी पेड़ पौधे लग चुके हैं ।ओपन जिम बन चुका है ।अब इसमें फुटपाथ बाउंड्री वॉल बेंचेज आदि बनने हैं ।
इस पार्क के विकसित होने एवं ओपन जिम बनने से 7x सोसायटी के लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे एवं उनका स्वास्थ्य वर्धन होगा साथ में इस एरिया में हरियाली भी विकसित होगी । कंक्रीट भरे बिल्डिंग के जंगल के बीच यह पार्क अद्भुत छटा बिखेर रहा है । इस मौके पर शैलेंद्र वर्णवाल धनंजय सिंह राजेश सहाय बीके गुप्ता पीके अग्रवाल जेके जैन सचिन गोयल निशा राय देवेंद्र राठौर अमित गुप्ता नवीन दुबे भूपेंद्र रातौला मनिंदर सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में 7x सोसायटी के लोग मौजूद रहे ।