जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में शहीदों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है. शहीद हुए 40 जवानों के परिजनों के लिए एटा के भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने अपनी सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपए प्रधानमंत्री को दिए हैं. गौरतलब है कि राजवीर सिंह, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे हैं.
सांसद राजवीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेल कर उन्हें इसकी जानकारी दी. शहीद जवानों के परिजनों को सहानुभूति के तौर पर अपनी सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपए प्रदान किए. उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों को असली श्रंद्धाजलि तभी मिलेगी, जब इससे 20 गुना अधिक आतंकवादियों के सर कलम करें.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अब तक 40 जवान शहीद हो चुके हैं. इससे पहले दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर सभी जवानों के पार्थिव देह को रखा जाएगा. जहां तीनों सेना के अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री मोदी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे. इसके बाद बिहार के दोनों शहीदों को पटना एयरपोर्ट लाया जाएगा.