जीत भाटी /एनसीआर खबर डेस्क I कल्पना कीजिए कि आप देश की राजधानी में है, सुबह का वक्त है, सभी को अपने दफ्तर या मंजिल पर पहुंचने की जल्दी है, आप बस में चढ़ते हैं और आपको एक अनोखा नज़ारा दिखता है, बस यात्रियों से खचाखच भरी है, लेकिन फिर भी लोग सीट पर बैठने की जगह खड़े होकर सफ़र कर रहे हैं, आप सोचेंगे कि जो लोग सीनियर सिटीजन और महिलाओं की रिजर्व सीट से भी एक बार कहने से ना उठें, आज उन्हें क्या हो गया है ? तो जान लिजिए इसके पीछे की वजह लोगों की नैतिकता नहीं, बल्कि DTC बस की छत से सीटों पर टपकता पानी है!
पत्रकार जीत भाटी ने ये जानकारी फोटो के साथ जब फेसबुक पर डाली तो दिल्ली के जनता का दुःख समझने की ख़ास ज़रूरत है I दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बुनियादी सुविधाओं के कार्यान्वन का ढिंढोरा तो बहत पीटा है लेकिन दिल्ली में सामने जीवन जीने वाले लोगो के लिए आज भी दिल्ली वहीं हैं I
बस में जनता बस एक ही सवाल कर रही है की केजरीवाल सरकार बातें तो बहुत करती है लेकिन आम आदमी के लिए सही बसे भी नहीं मांगा पायी है और जो पुरानी बसे थीं भी उनका भी हाल बुरा है