एन सी आर खबर I आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और राज्य सभा सांसद ने आज एक न्यूज़ चैनेल से बात चीत में दावा किया कि २०१९ के लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में बन्ने वाले महागठबंधन में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी I
आमआदमी पार्टी के महागठबंधन में शामिल ना होने को कांग्रेस और ख़ास तोर पर राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है I बीते ३ दिनों में समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी के बाद आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से मोह भंग होना उसके लिए दुबारा सत्ता पाने के सपने को तोड़ सकता है