नए साल में बदलेगा नॉएडा पुलिस का अंदाज, कराएगी मित्रता का अहसास
नए साल में जिले की पुलिस लोगों को अपनी मित्रता का अहसास कराने के लिए खास कदम उठाएगी। इसके तहत जिले में तैनात पुलिसकर्मी लोगों को ऐ… और ओए… जैसी भाषा में नहीं, बल्कि हेलो भाई साहब… औरव हां जी भाई… साहब जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए बातचीत करेगी। इसके लिए एसएसपी ने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए हैं। इस तरह दोस्ती भरा व्यवहार बनाते हुए लोगों के बीच पुलिस की छवि सुधारने का प्रयास किया जाएगा।