अनिल श्रीवास्तव/कायस्थ खबर डेस्क I नॉएडा के वेब सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के मुख्य द्वार 2 के पास चल रही तीन दिवसीय श्री चित्रगुप्त पूजा का समापन आज भगवान श्री चित्रगुप्त मूर्ति स्थापना और विशाल भंडारे के साथ हुआ। पूजा में मुख्य यजमान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव रहे।
यमद्वितीया के दिन विधिविधान से मूर्ति पूजा के साथ शुरू हुए इस तीन दिवसीय के कार्यक्रम के पहले दिन कलमकारों ने भगवान चित्रगुप्त की स्तुति, वंदना करते हुए कलम दवात पूजकर अपनी लेखनी का श्री गणेश किया। मन्दिर के मुख्य पुजारी हरिओम दीक्षित ने श्री चित्रगुप्त के मंत्रोच्चार के साथ भगवान चित्रगुप्त की महिमा का वर्णन किया। मूर्ति पूजा के अवसर पर विशेष यजमान के रूप में लॉयन्स क्लब के आर एन श्रीवास्तव, कायस्थ खबर के आशू भटनागर, समाजसेवी अम्बुज सक्सेना शामिल हुए ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन भगवान श्री चित्रगुप्त व भगवान श्री गणेश की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति, वंदना, आराधना आदि धार्मिक क्रियाओं के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया।इस भण्डारे में श्रद्धालुओं ने सहभोज कर आयोजको को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में समाज सेविका डॉ रेनु वर्मा, डा अतुल वर्मा , गौरक्षक दल के वेद नागर, कैलाश अस्पताल से मनोज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव नाटी, अंजू श्रीवास्तव, सरिता सक्सेना, रोहित श्रीवास्तव, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव, प्रभात सिन्हा, लल्लन श्रीवास्तव, शेखर धर, राजेश श्रीवास्तव, डा अश्वनी शर्मा. विक्रम सेठी , सुनील सेठी, विवेक सक्सेना , अनिल सक्सेना सहित भक्ति भाव से उपस्थित रहकर आयोजको का उत्साह बढ़ाते रहे।