वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व की ओबामा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अतीत में खराब अमेरिकी नेतृत्व के कारण चीन अबतक अमेरिका का फायदा उठाता आया है। सोमवार को व्यापार वार्ता के बारे में अपने कैबिनेट सहयोगियों को बताते हुए ट्रंप ने कहा कि नाफ्टा (उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता) सौदा को लेकर वर्तमान में कनाडा और मैक्सिको से फिर से वार्ता की जा रही है।
ट्रंप के निशाने पर पूर्व की सरकारें
व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘चीन कई सालों से अमेरिका का फायदा उठाता आ रहा है। वास्तव में अगर आप दखेंगे तो विश्व व्यापार संगठन की शुरुआत से ऐसा होता आ रहा है। उन्होंने ऐसा कई बार किया है।’ ट्रंप ने कहा, ‘मैं इसके लिए चीन को दोष नहीं दे रहा हूं। मैं देश (अमेरिका) को चलाने वालों को इसके लिए जिम्मेदार मानता हूं। मैं राष्ट्रपति को दोष देता हूं। मैं देश के प्रतिनिधियों को दोषी ठहराता हूं। मैं वार्ताकारों को दोषी मानता हूं। हम भी वह सब कर सकते हैं जो उन्होंने किया। हमने नहीं किया, पर उन्होंने किया।’
चिंगपिंग हमारे अच्छे मित्र : ट्रंप
ट्रंप द्वारा चीन से आयातित वस्तुओं पर 100 अरब डॉलर कीमत अतिरिक्त कर लगाने की चेतावनी के बाद अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंकाओं बढ़ गई हैं। ऐसे माहौल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनके चीनी समकक्ष शी चिंनपिंग के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा सोचना है कि हम यह रिश्ता कायम रख पाएंगे। राष्ट्रपति शी चिंगपिंग मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। जैसा की आपको पता है कि मैंने चीन में दो दिन बिताए थे, चीनी राष्ट्रपति ने मेरे साथ फ्लोरिडा में दो दिन बिताए और वे चार दिन बहुत अच्छे गुजरे।’
नाफ्टा सौदा खत्म करने की ओर इशारा
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका नाफ्टा सौदे पर फिर से बातचीत कर रहा था और सही सौदे के करीब था। हम देखेंगे कि क्या होगा। लेकिन अमेरिका नाफ्टा सौदे पर बातचीत को लेकर गंभीर है। हम नाफ्टा सौदे पर काफी करीब हैं। और अगर हम सही सौदा नहीं कर पाते हैं, तो हम नाफ्ता सौदे को खत्म कर देंगे। उसके बाद हम सही सौदे करेंगे।’
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ के साथ भी ऐसा ही खराब सौदा हो रखा है। उन्होंने कहा, ‘यदि हम यूरोपीय संघ की बात करें, तो उनके साथ ही बहुत सी व्यापार बाधाएं हैं। हम हर किसी के साथ खराब सौदों में घिरे हैं।’ उन्होंने दक्षिण कोरिया का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम दक्षिण कोरिया के साथ एक सौदा खत्म करने के करीब थे, जो एक भयानक सौदा था। जो हमें 200,000 रोजगार देने जा रहा था। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इससे उन्हें 200,000 नौकरियां मिलीं।’ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका के किसानों पर चीन के हमले का सबसे अच्छा जवाब देने के लिए ट्रंप ने अपनी टीम के साथ काम किया है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ने कृषि विभाग से किसानों की रक्षा के लिए कहा है, और शीघ्र ही इस मसले पर विशेष योजना बनाएंगे।