नगरनिगम चुनाव जीतने के लिए पूर्णाहुति आज

नयी दिल्ली :  राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 1.30 करोड़ मतदाता आज नगर निगम चुनाव के लिए मतदान कर रहें हैं।मतदान सुबह आठ बजे से आरंभ हुआ। आज 272 पार्षदों के भाग्य EVM में कैद हो जाएंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश -3 में मतदान किया. भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने धुंआधार चुनाव प्रचार कर वोटरों को लुभाने के लिए सारे जतन किये हैं । इस इनाव से उभरी राजनीतिक तसवीर का प्रभाव दिल्ली से इतर अन्य राज्यों में भी देखा जा सकता है। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं।मतदान के लिए कुल 13022 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 26 अप्रैल को मतगणना होगी।