व्यापमं घोटाले में आलोचनाओं के घेरे में आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने चौतरफा दबाव के बीच मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार मामले में हाइकोर्ट से सीबीआई जांच की सिफारिश करती है।
कहा हमें उम्मीद है कि सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को इस मामले से कोई लेना देना नहीं है वो केवल मेरी यानि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की छवि खराब करना चाहते हैं उनका एकमात्र उद्देश्य है कि किसी तरह शिवराज को घेरो।
शिवराज ने कहा वो जल्द इस मामले में माननीय हाइकोर्ट को एक पत्र लिखेंगे जिसमें सीबीआई जांच का अनुरोध किया जाएगा। हालांकि वो यह कहने से भी नहीं चूके कि हाइकोर्ट की निगरानी में चल रही एसआईटी की जांच से वो और हाइकोर्ट दोनों संतुष्ट हैं, लेकिन फिर भी जो सवाल उठ रहे हैं उनका जवाब मिलना जरूरी है।