हनोवर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को जर्मनी के इस शहर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास के पथ पर है। देश आधुनिक हो रहा है और वहां निवेश और व्यवसाय के असीम अवसर हैं। मोदी ने जर्मनी को अपना महत्वपूर्ण साझीदार बताया। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने जर्मनी के शीर्ष उद्यमियों से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश और व्यापार को आसान बनाने के लिए सरकार ने जो उठाए हैं उनकी जानकारी दी। इससे पहले यहां पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जर्मनी के शीर्ष उद्योगपतियों से बैठक के दौरान जब भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी तो उद्योगपतियों ने भी भारत में किस तरह बिजनेस करना आसान हो सकता है इस बारे में अपने विचारों से उन्हें अवगत कराया। पेरिस से उत्तरी जर्मनी के इस शहर में पहुंचे मोदी ने पहले दिन डेमलर, बंबार्डियर, व्याथ और मेट्रो एजी जैसी जर्मनी की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। करीब 15 कंपनियों के सीईओ ने इस बैठक में भाग लिया। बाद में मोदी उनसे अलग-अलग भी मिले। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूदीन ने इस बारे में ट्वीट भी किया।
सूत्रों ने बताया कि मोदी ने उनके कहा कि भारत में सुगमता से व्यापार करना सुनिश्चित करने के लिए वह पहले ही कदम उठा चुके हैं और इस बारे में उन्होंने 80-90 चीजों की पहचान की है। मोदी ने उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यवसाय सुगम बनाने के उपायों को लागू करने की खुद निगरानी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री का शहर के मेयर स्टीवन स्कॉस्टोक ने स्वागत किया। स्टीवन ने उम्मीद जताई कि भारत और जर्मनी परस्पर लाभ के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। मोदी ने 102 वर्ष पुराने भवन में अपने स्वागत के लिए मेयर स्टीवन को धन्यवाद दिया। महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण करते हुए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण न केवल इस शहर के निवासियों के लिए गर्व की बात है बल्कि उन सबके लिए है जो मानवता में विश्वास करते हैं। दुनिया आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिग का सामना कर रही है और महात्मा गांधी के जीवन ने इन मुद्दों जवाब मुहैया कराया है। उन्होंने महात्मा गांधी को एक युग पुरुष करार दिया।
मोदी ने कहा कि भारत में बेशुमार अवसर हैं क्योंकि वह आधुनिक हो रहा है और विकास कर रहा है। उन्होंने निर्माण क्षेत्र, बुनियादी सुविधाओं के विकास, गंगा सफाई और कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों का उल्लेख किया। मोदी निर्माण के क्षेत्र में जर्मनी की उत्कृष्टता की सराहना की। दिन में यहां पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट किया ‘हेलो जर्मनी। कुछ क्षण पहले हनोवर पहुंचा हूं।’
एयरपोर्ट से वह सीधे उस होटल में पहुंचे जहां वह ठहरे हैं। एयरपोर्ट और यहां मोदी जिस होटल में ठहरे हैं उसके बाहर बहुत सारे भारतीय खासकर छात्र जमा थे और उन्होंने मोदी-मोदी नारे लगाकर उनका स्वागत किया। मोदी ने वहां कुछ लोगों से हाथ भी मिलाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ विश्व के सबसे बड़े औद्योगिक मेले हनोवर मेसे का उद्घाटन किया। उद्धाटन समारोह में पीएम मोदी कि मुझे दुनिया के सबसे बड़े मेले में आने का मौका सौभाग्य मिला है। जर्मनी को भरोसेमंद साथी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के विकास में भारत का सहयोग चाहता हूं। गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक मेले में 300 से ज्यादा भारतीय कंपनियां ने भी शिरकत की।
जर्मन कंपनियों का आह्वाहन करते हुए उन्होने कहा कि हम भारत में निवेश के नियमों को आसान बना रहे हैं ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत न आए। साथ ही पीएम मोदी ने यहां मेक इन इंडिया का नारा बुलंद करते हुए कहा कि ये महज एक नारा नहीं बल्कि भारत का राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल का भी जिक्र किया और कहा कि इस बिल के जरिए नियमों का आसान किया और किसानों को हित का पूरा ख्याल रखा गया है। उद्धाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मर्केल के साथ बैठकर लेजर शो का लुत्फ उठाया।