जंतर-मंतर पर राजस्थान के किसान गजेन्द्र सिंह द्वारा खुदकुशी मामले में बृहस्पतिवार देर रात को बड़ा मोड सामने आ गया। नई दिल्ली जिले की पार्लियामेंट थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने(306), लापरवाही से हुई मौत (304 ए) और सरकारी काम में बाधा डालने (186) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
हालांकि एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस के आला पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर बुधवार देर रात तक पुलिस मुख्यालय में डटे हुए थे और सलाह-मशवरा कर रहे थे।
�
सवाल ये पैदा होता है कि आखिर गजेन्द्र सिंह को किस ने खुदकुशी के लिए उकसाया था। वह पेड़ पर कैसे चढ़ गया और क्या पुलिस को जान-बूझकर ड्यूटी करने से रोका गया।