रविवार को तड़के उत्तराखंड में मौसम ने जबरदस्त करवट ली। राजधानी देहरादून में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।
उधर, गोपेश्वर जिले की ऊंची चोटियों पर रविवार सुबह आंशिक हिमपात हुआ। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में भी हल्की बर्फबारी हुई। केदारनाथ सहित रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हुई, जिससे सिरोहबगड़ में हाईवे बंद हो गया।
उत्तरकाशी में मौसम ने करवट ली और वहां भी बारिश हुई। राज्य मौसम विभाग ने पहाड़ों पर रविवार से बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर 10-30 सेंटीमीटर बर्फ पड़ सकती है।
राज्य मौसम विभाग ने पहाड़ों पर रविवार से बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर 10-30 सेंटीमीटर बर्फ पड़ सकती है।
राज्य मौसम केंद्र के अनुसार दून में मौसम के रविवार शाम से करवट बदलने की संभावना थी, लेकिन मौसम ने सुबह ही रंग बदल लिया। रविवार की सुबह गरजन वाले बादल विकसित हुए। राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में बरसात हुई।
रविवार को तापमान में भी खासी गिरावट की आशंका है। दिन के पारे में तकरीबन 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है। यह 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान लगभग एक डिग्री उछलकर 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है।दून में शनिवार को दिन और रात का पारा क्रमश: 32.6 और 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से क्रमश: 4 और 3 डिग्री अधिक था।
दिन के पारे में शुक्रवार के मुकाबले बेहद मामूली उछाल रहा, जबकि न्यूनतम पारे में लगभग डेढ़ डिग्री की गिरावट रिकार्ड की गई। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 70, जबकि न्यूनतम प्रतिशत 32 रिकार्ड हुआ।
बदरीनाथ हाईवे पर बसे कस्बे सिरोली में बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है।
स्थानीय निवासी राकेश डिमरी, जानकी देवी आदि का कहना है कि हाईवे पर ग्रेफ द्वारा नाली और पुश्तों का सही निर्माण न होने के चलते गदेरे का बरसाती पानी सीधे घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों ने सड़क पर करीब 200 मीटर की पक्की नाली और पुश्तों की मरम्मत की मांग उठाई है।