वॉटसन के चौके के साथ ही पाक वर्ल्ड कप से बाहर
एडिलेड में हुए तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 97 गेंद रहते जीत गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर सिमट गई थी। उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.5 ओवरों में इस लक्ष्य को 6 विकेट रहते जीत लिया।
पाकिस्तान के 213 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने पहले ही ओवर में चौका लगाकर पाक खिलाड़ियों की चौंका दिया, लेकिन जल्द ही पाकिस्तान ने वापसी की। तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। गेंदबाज सोहेल खान ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच (2) को सस्ते में आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
पहला विकेट गिरने के बाद वॉर्नर का साथ निभाने स्टीव स्मिथ पहुंचे। कुछ देर दोनों बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर हिट लगाए। लेकिन वहाब रियाज ने अपनी टीम को दूसरी सफलता देते हुए वॉर्नर (24) का विकेट लिया। अपनी घातक गेंदबाजी जारी रखते हुए वहाब ने अपने अगले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (8) का विकेट लेकर अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जोस हेजलवुड रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके। हेजलवुड के बाद मिचेल स्टॉर्क और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो सफलता मिली। वहीं मिचेल जॉनसन और जेम्स फॉकनर को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान को चौथी सफलता एहसान आदिल ने दिलाई। उन्होंने स्मिथ (65) को पगबाधा किया। महज 59 पर 3 विकेट खोने के बाद स्टीवन स्मिथ (65) ने शेन वॉटसन ( नाबाद ) के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
वॉटसन को महज 4 रन के निजी स्कोर पर आसान जीवनदान राहत अली से मिला था। उसके बाद वहाब की ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का कैच सोहेल खान ने छोड़ा। कैच छूटने का फायदा उठाते हुए मैक्सवेल और वॉटसन ने इसका बखूबी फायदा उठाया और मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। वॉटसन 66 गेंदों में 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से 64 रन और मैक्सवेल मात्र 29 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 29 रन पर नाबाद रहे।
अब ऑस्ट्रेलिया दूसरे सेमीफाइनल में 26 मार्च को सिडनी में भारत के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने धीमी शुरुआत की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरू में ही पाक टीम पर दबाव बनाना शुरू किया। 5वें ओवर में मिचेल स्टॉर्क ने पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया। पाकिस्तानी ओपनर सरफराज अहमद (10) स्लिप पर कैच आउट हुए। अगले ओवर में जोस हेजलवुड ने पाक के दूसरे ओपनर अहमद शहजाद (5) को कप्तान माइकल क्लार्क के हाथों कैच आउट कराया।
दो विकेट गिरने के बाद पाक कप्तान मिस्बाह उल हक ने हैरिस सोहेल के साथ पारी को आगे संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए पचास रनों के साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज ग्लेन मैक्सवैल ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिलाई। मिसबाह (34) बड़ी हिट मारने के चक्कर में एरोन फिंच को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलियाई सीमर मिशेल जॉनसन ने हरीश सोहेल (41) का विकेट लेकर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। जॉनसन की गेंद पर सोहेल विकेट के पीछे ब्रेड हैडिन को कैच आउट हुए।
मैक्सवैल ने इस मैच में अपनी दूसरी सफलता लेकर पाक को पांचवां झटका दिया। पाक बल्लेबाज उमर अकमल 20 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच आउट हुए। आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद पाक टीम को संभलकर खेलने की जरुरत थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रहे। विकेट गिरने के क्रम में पाकिस्तान को छठा झटका बूम-बूम शाहिद आफरीदी (23) के रुप में लगा। ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता सीमर हेजलवुड ने दिलाई। लेकिन आउट होने से पहले आफरीदी मैदान में कुछ बड़े शॉट लगाए।
आफरीदी के आउट होने के बाद सोहेब मकसूद के साथ बल्लेबाजी करने वाहब रियाज आए। दोनों ने कुछ देर टिककर खेलने की कोशिश की। लेकिन सातवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज 30 रन ही जोड़ पाए। ऑस्ट्रेलियाई सीमर हेजलवुड ने मकसूद (29) को आउट कर पाकिस्तान को सातवां झटका दिया।
अगले ओवर में स्टॉर्क ने एक और सफलता अपने नाम की। वाहब रियाज (16) को आउट कर उन्होंने अपनी टीम को आठवीं सफलता दी। इससे पहले स्टॉर्क की वाहब के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई। बात बढ़ती देख अंपायर को बीच-बचाव तक करना पड़ा था। स्टॉर्क की गेंद पर हिट मारने के चक्कर में वह विकेट के पीछे हैडिन को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया को नौंवी सफलता हेजलवुड ने दिलाई। जबकि पाकिस्तान की पारी का अंत आखिरी विकेट अहसान आदिल (15) के रुप में जेम्स फॉकनर ने किया।