ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को अभियान चलाया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई (ट्रैफिक पुलिस) का सामना बिना हेल्मेट पहने स्कूटी चला रही उनकी पत्नी से हो गया। उन्होंने अपनी पत्नी का चालान काट दिया। हालांकि, पत्नी कहती रही कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।
ट्रैफिक निमयों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने चौधरी मोड़, पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, घंटाघर, राजनगर, कविनगर और विजयनगर में अभियान चलाया। इसके तहत 40 वाहन चालकों के चालान किए गए।
इसी दौरान चौधरी मोड़ पर चेकिंग के दौरान एएसआई मधुसूदन ने बिना हेल्मेट पहने स्कूटी से आ रही अपनी पत्नी रीना सिंह को रोक लिया। इस पर रीना सिंह ने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कहकर चालान नहीं काटे जाने की अपील की।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैफिक एएसआई ने कहा कि यह घर नहीं है। वह सरकारी काम में बाधा न डालें। इसके बाद उन्होंने पत्नी का चालान काट दिया।
इस संबंध में एएसआई से जब सीनियर अफसरों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर वह पत्नी को जाने देते तो इससे गलत संदेश जाता। उन्होंने केवल अपनी जिम्मेदारी निभाई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि घर जाने पर घर पहुंचने पर पत्नी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी लेकिन इसकी चिंता नहीं है।