एक अंग्रेजी अखबार के अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो और उसके साथ के ट्वीट पर दीपिका पादुकोण का जवाब ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और कई हस्तियों ने खुलकर इस मामले में दीपिका का साथ दिया है।
दरअसल एक अंग्रेजी अखबार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दीपिका पादुकोण का एक वीडियो पोस्ट किया और उसके नीचे लिखा, “ओह माय गॉड ! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो!”
इस पर दीपिका पादुकोण ने इस अंग्रेजी अखबार को ट्वीट कर जवाब दिया, “हां, मैं एक औरत हूं। मेरे पास स्तन हैं, क्लीवेज है। आपको कोई समस्या है इस बात से ?”
फिर अंग्रेजी अखबार ने दीपिका के इस गुस्से पर जवाब देते हुए एक ट्वीट किया, “दीपिका, हम तो आपकी तारीफ कर रहे हैं। आप बेहद खूबसूरत हैं और हम चाहते हैं कि हर किसी को इस बात का पता चले”।
ट्विटर पर इसके बाद से #IStandWithDeepikaPadukone हैशटैग ट्रेंड करने लगा और कई हस्तियों ने खुलकर दीपिका पादुकोण का समर्थन किया। पेश हैं चुनिंदा ट्वीट्स-
रणवीर सिंह (@RanveerOfficial)
“शाबाश दीपिका! इस अंग्रेजी अखबार से ये उम्मीद नहीं थी”।
हर्षा भोगले (@bhogleharsha)
“मैं इस मुद्दे पर पूरी तरह से दीपिका पादुकोण के साथ हूं”।
निमरत कौर (@NimratOfficial)
“इस अखबार ने लिखा कि वो हर किसी को बताना चाहता है कि दीपिका कितनी खूबसूरत हैं। मैं इस अखबार से जानना चाहती हूं कि वे कौन लोग हैं जिन्हें आप ये बताना चाहते हैं”।
शूजित सरकार (@ShoojitSircar)
“इस अखबार की ये टिप्पणी और उसके बाद दीपिका के जवाब पर दोबारा किया गया ट्वीट एक तरह से नारी-शोषण है। और ऐसी शैतानी टिप्पणी का विरोध वैसे ही करना चाहिए जैसे दीपिका ने किया”।
इसके अलावा बरखा दत्त, दिया मिर्जा, जैकलीन फर्नांडिस और आयुष्मान खुराना ने भी दीपिका पादुकोण का समर्थन किया।