वोट पाने के लिए फ्री में बंट रहा ‘मैरी कॉम’ का टिकट!

चुनाव के दौरान वोटर्स को लुभाने के लिए किसी तरह के छूट की घोषणा से लेकर उपहार बांटने को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। अगर कोई राजनीतिक दल ऐसा ही काम स्टूडेंट इलेक्‍शन के दौरान करे तो इसे आप क्या कहेंगे।

राजधानी दिल्ली में इस समय स्टूडेंट इलेक्‍शन का माहौल है। जेएनयू और डीयू में आगामी 12 सितंबर को चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने डीयू स्टूडेंट्स को बॉलिवुड की एक फिल्म का टिकट फ्री में देने की घोषणा की है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कैंपस के आस-पास ऐसे पोस्टर भी लगाए गए हैं। भाजपा की दिल्ली यूनिट ने डीयू के छात्रों को प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम का टिकट फ्री में देने की घोषणा की है।

पार्टी का मानना है कि भारतीय महिला बॉक्सर पर बनी फिल्म देखने से युवाओं में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी। इस बारे में पार्टी का कहना है कि वह फ्री टिकट पानो वाले छात्रों का डाटा बेस तैयार करेगी।

हालांकि इस बारे में डीयू स्टूडेंट लीडर्स का कहना है कि पार्टी ने यह योजना कैंपस इलेक्‍शन और ‌एसेंबली इलेक्‍शन को ध्यान में रखकर बनाई है।

जबकि भाजपा के नेताओं का कहना है कि मूवी के फ्री टिकट के इस ऑफर का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इसका मकसद युवाओं के बीच उस महिला की कहानी को पहुंचाना है जिसने तमाम बाधाओं के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल किया। यह कहानी युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने में मदद करने वाली है।

बीजेपी एमएलए आर पी सिंह का कहना है कि मैरी कॉम देश का गर्व हैं। हमें अपने युवाओं खासकर लड़कियों को ऐसी प्रेरणादायी फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।