टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने और वनडे सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम किया था और दोनों टीमों ने टी-20 मैच से पहले 4-4 मैच जीते थे इसलिए दौरे की विजेता टीम का फैसला इस मैच से होना था जिसमें बाजी मेजबान टीम ने मार ली।
बर्मिंघम में खेले गए टी-20 मैच में मिले 181 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में विराट कोहली (66) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 गेंदों में नाबाद 27 रन (2 चौका और 1 छक्का) बनाए, जबकि सुरेश रैना 25 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले, इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 71 रन (31 गेंद) बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के भी लगाए। उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 25 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके, जबकि मोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और करन शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की। जबकि इंग्लैंड की ओर से मोइन अली, स्टीवन फिन, हैरी गर्नी और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली।