रितिक के साथ डांस करने में कट्रीना के छूटे पसीने
मुंबई। अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए बॉलीवुड में अलग पहचान रखने रितिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग में भी शानदार डांस किया है। इस फिल्म की हीरोइन कट्रीना कैफ ने बताया कि रितिक के साथ डांस करना उनके लिए आसान नहीं रहा।
कट्रीना ने कहा, ‘रितिक के साथ डांस करना मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था। आपको रितिक के साथ डांस करते हुए ताल से ताल मिलाने के लिए जबरदस्त एनर्जी चाहिए। रितिक जब डांस करते हैं तो उनके पास नैचुरल एनर्जी होती है इसलिए रितिक देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें डांस के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही।’
कट्रीना से जब बैंग बैंग के टाइटल ट्रैक के लॉन्च पर पूछा गया कि उस गाने में रितिक का डांस बेस्ट रहा या उनका तो कैट ने जवाब दिया, ‘रिहर्सल के वक्त तो मैं ठीक कर रही थी, लेकिन फाइनल शूट में रितिक के तूफान में सब कुछ उड़ गया।’
2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म बैंग बैंग हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘नाइट एंड डे’ का हिंदी रीमेक हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है।